Tirthan Valley:तीर्थन घाटी

Tirthan Valley:तीर्थन घाटी

तीर्थन घाटी

  तीर्थन घाटी हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू जिले के पास में स्थित एक बहुत सुंदर घाटी हैं, जो की समुद्र तल से करीब 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। यह घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से सिर्फ 3 किमी की दूरी पर स्थित हैं। इस जगह पर घूमने आने वाले पर्यटक एडवेंचर करने के लिए आते हैं। जो लोग प्रकृति प्रेमी है उनके लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। सर्दियों के मौसम में तीर्थन नदी के उप्पर बर्फ से ढकी हुई चोटियां रहती हैं। इस घाटी में ट्राउट नामक मछली सबसे अधिक पाई जाती हैं। इस लेख में आपको तीर्थन में घूमने वाली सभी जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी

तीर्थन वैली घूमने के लिए अच्छा समय

यदि आप किसी ऐसी जगह पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं जो आपके मन को मंत्र मुक्त कर दे, तो आप हिमाचल प्रदेश के तीर्थन वैली घाटी को घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च महीने से लेकर अगस्त महीने के बीच में होता हैं। यानी कि गर्मी के मौसम में और हल्की बारिश के मौसम में यहां का तापमान बहुत ही सुखद रहता हैं। इसके चारों और आपको वनस्पतियां जीव जंतु और हरे-भरे घास के मैदान तथा सेब के बड़े बड़े बगीचे देखने को मिलते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम में घाटी में आपको चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखने को मिल जाती हैं। यदि आप बर्फीली परिस्थिति में जाना चाहते हैं तो नवंबर महीने से लेकर फरवरी महीने के बीच में कभी भी जा सकते हैं। अगस्त महीने से लेकर सितंबर अक्टूबर महीने तक इस क्षेत्र में काफी ज्यादा वर्षा होती हैं।

Map

Info

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित, तीर्थन घाटी का नाम तीर्थन नदी से लिया गया है, जो इसके किनारे बहती है। तीर्थन एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ मौजूद जरूर है। यह शांत घाटी ट्रैकिंग, मछली पकड़ने, वाइल्डलाइफ नेशनल पार्क देखने के लिए बेस्ट है।

Previous Arjun Goofa :अर्जुन गुफ़ा

Tour details

  • Tour Type Explore
  • Price On Call
  • Categories Himachal/Manali
  • Language Hindi, English
  • Currency INR
  • Time Zone IST
  • Drives on the LEFT
  • Calling Code + 91