Overview
Sights
Map
Info
हामटा पास दर्रा हिमाचल के हिमालयी क्षेत्र में पड़ता है जो हिमालय के पीर पंजाल के हिमालयी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हामटा पास समुद्र तल से लगभग 14,100 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है जिसके चारो और बर्फ से ढके हुए विशाल पर्वत है। इस पूरे ट्रैक पर आपको देवदार के सुन्दर वृक्षों के अलावा झरने, बर्फ से जमे लटकते हुए ग्लेशियर, झीले, पिनवुड, छोटे -छोटे कोमल घास के मैदान दिखाई दे जायेंगे जो इस पूरे ट्रैक को और भी रोमांचित और खूबसूरत बना देते है।