Deo Tibba Trek :देव टिब्बा ट्रेक

Deo Tibba Trek :देव टिब्बा ट्रेक

देव टिब्बा ट्रेक....

Deo Tibba Trek: हिमाचल अपनी प्राकर्तिक खूबसूरतीबर्फीले पहाड़ोनदियोंझरनो के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है यहाँ की संस्कृति व रहन सहन पर्यटकों को हमेशा से अपनी और आकर्षित करती आयी है हिमांचल की तरफ पड़ने वाले हिमालय क्षेत्र में कई ऐसे खूबसूरत ट्रैक्स है जिस पर सालो से देशी-विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है ये ट्रैक सदियों से पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते आये है इनमे से एक बेहद खूबसूरत ट्रैक है देव टिब्बा ट्रैक देव टिब्बा ट्रैक हिमाचल के खूबसूरत ट्रैक्स में से एक है जो जिला कुल्लू में स्थित है यह ट्रैक मनाली के हिमालय पर्वत श्रेणी के पीर पंजाल पर्वत श्रेणी में स्थित है जो समुद्र तल से 6,001 मीटर अर्थात 14,700 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है यह ट्रैक छोटा चन्द्रतल ट्रैक के नाम से भी जाना जाता है इस ट्रैक पर आपको कई सारी औसधिय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटियाँ, वनस्पतियाँ और कई जंगली जीव जन्तु भी देखने को मिल जायेंगे यहाँ उपलब्ध जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कई सारे असाध्य रोगो के लिए दवाइयाँ बनाने के काम में आते है इस ट्रैक की शुरुवात मनाली के जगतसुख गांव से शुरू होती है जगतसुख गांव मनाली से किमी की दूरी पर स्थित है तथा ये गांव इस ट्रैक का बेस पॉइंट भी है यह पूरा ट्रैक लगभग 62 किमी के आसपास पड़ता है इस पूरे ट्रैक में आने व जाने में 5 से 7 दिन तक का समय लग जाता है पूरे ट्रैक में ट्रैकर्स को हरी भरी वादियों के साथ बड़े-बड़े घास के मैदान दिखाई पड़ते है जो पर्यटकों को मन्त्रमुघ्द कर देते है वही इस ट्रैक पर जाते हुए आपको कई खूबसूरत व बर्फ से ढके हुए विशाल पर्वत भी देखने को मिलते है जो देखने में बेहद खूबसूरत प्रतीत होते है इस पर्वतो मेँ मुख्यतः इन्द्रासन व जगतसुख जैसे पर्वत चोटियाँ आती है सूर्य देवता की सुबह की पहली किरण जब इन पर्वतो पर पड़ती है तो ये हिमाछादित पर्वत सोने की भांति चमक उठते है जिन्हे देखते ही पर्यटक आनंद विभोर हो उठते है वही सुबह की मंद-मंद चलती हुई हवाएँ पर्यटको के मन को छू जाती है      देव टिब्बा ट्रैक(Deo Tibba Trek) हिमांचल के अन्य ट्रैक्स की अपेक्षाकृत थोड़ा आसान माना जाता हैइस कारण इस ट्रैक पर किसी भी उम्र के लोग आसानी से जा सकते है बस ट्रैक पर जाने हेतु ट्रैकर्स को मानसिक व शारारिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है इस ट्रैक के आसान होने के कारण ट्रैकर्स पहली बार में ही इस ट्रैक पर जा सकते है यह ट्रैक कुल्लू के खूबसूरत गाँवो तथा सुन्दर घाटियों से घिरा हुआ है इन घाटियों में मुख्यतः पाण्डुरोपा, सेतन, रौरीखौड़ी तथा चिक्का गांव मुख्य है इन गाँवो में हिमाचल की संस्कृति व सभ्यता को नजदीक से देखा जाया जा सकता है वही मार्ग के मध्य में एक प्राचीन गांव जोगीदुग पड़ता है जो की पुरातन मान्यता के अनुसार “थक्षग नाग” व अन्य अठारह नागो का निवास स्थल माना गया है  

Things to Carry

साथ ले जाने वाली वस्तुएँ

ट्रैक पर जाते समय आपको स्वयं सावधानी बरतने के साथ रोजाना के प्रयोग होने वाली जरूरत की चीजों को भी अपने साथ ले जाना आवश्यक होता है साथ ही आपको छोटी-मोटी शारीरिक परेशानियों के लिए सर दर्द, पैट ख़राब व अन्य रोगो के उपचार हेतु फर्स्ट ऐड की चीजे व दवाइयां भी जरूर ले जानी चाहिए ताकि आवस्यकता अनुसार जरूरत के समय ये प्रयोग में लाई जा सके   वहाँ का मौसम प्रति घंटे के हिसाब से बदलता रहता है जिस कारण वहाँ ठण्ड भी अधिक रहती है इस कारण आपको ठण्ड व बारिश से बचाव हेतु रैनकोटफुल स्लीव्स पतली जैकेट्स, मंकी कैपट्रैकिंग शूजगर्म मोज़ेमफलरतौलिएधुप से बचाव हेतु अच्छे किस्म के चश्मेकोल्ड क्रीमलिप बामसनस्क्रीन लोशनएल०ई०डी टॉर्चगर्म पानी की बोतलट्रैकिंग पोलसिरदर्द की दवाइयाँ जैसे क्रोसिनडिस्प्रिनकॉटनबैंड-ऐडमूव स्प्रेगौजक्रैप बैंडेज आदि चीजे है जो आपको ट्रैक पर जाते समय अपने साथ रखनी चाहिए इनकी जरूरत आपको ट्रैक पर जाते वक्त कभी भी पड़ सकती है ट्रैक पर जाने से या दिन पहले आपको अधिक मात्रा में पानी भी पीना चाहिए जिससे आप Dehydration से बचे रह सके

देव टिब्बा ट्रैक पर कब जाये

When to go Deo Tibba Trek..... देव टिब्बा ट्रैक पर जाने के लिए सबसे अच्छा मौसम अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक का होता है उसके बाद बारिश का सीजन होने के कारण ट्रैक पर फिसलने का खतरा रहता है  अप्रैल से अक्टूबर के दौरान यहाँ का मौसम अधिकतर साफ़ रहता है जिस कारण आप यहाँ प्रकर्ति का भरपूर आनंद ले सकते है

Map

Info

देव टिब्बा भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हिमालय पर्वत की पीर पंजाल श्रृंखला में एक पर्वत है। 6,001 मीटर की ऊंचाई पर, यह शौकीन ट्रेकर्स के लिए एक पसंदीदा स्थान है। पहाड़ का शिखर एक बर्फ का गुंबद है, जो बर्फ की टोपी के समान है, जिसमें एक तेज रिज के बजाय एक सपाट पठार है, जो अजीब है। स्थानीय मान्यता के अनुसार, देव टिब्बा एक ऐसा स्थान है जहां देवता एकत्र होते हैं। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवता देव टिब्बा के गुंबद के आकार के शिखर पर विराजमान हैं, इसलिए नाम देव (देवता) और टिब्बा (पहाड़ी) हैं।

Previous Beas kund:व्यास कुण्ड

Tour details

  • Tour Type Explore
  • Price On Call
  • Categories Himachal/Manali
  • Language Hindi, English
  • Currency INR
  • Time Zone IST
  • Drives on the LEFT
  • Calling Code + 91